ब्लड प्रेशर के मरीज इन लक्षणों को हल्के में न लें, दिखने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें

ब्लड प्रेशर के मरीज इन लक्षणों को हल्के में न लें, दिखने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें

सेहतराग टीम

ब्लड प्रेशर एक ऐसी बीमारी है जिसमे कभी भी कुछ हो सकता है। इसलिए इसकी नियमित जांच जरूरी है। इस बीमारी की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि लोग इसके लक्षणों को ठीक से समझ नहीं पाते हैं जो कि जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है। कभी-कभी लक्षणों की सही समझ न हो पाने के कारण डॉक्टर से परामर्श लेने में देरी कर देते हैं जो कि खुद पर भारी पड़ जाता है। इसीलिए यदि आप इन लक्षणों को महसूस करें तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलें-

  • नाक से खून आ रहा हो तो ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बड़ा हुआ हो सकता है।
  • ब्लड प्रेशर अचानक बढ़कर 200/120 के ऊपर पहुंच जाए।
  • खड़े रहते हुए आपको बेचैनी हो रही हो ( खड़े रहने में ब्लड प्रेशर नीचे आने से भी यह हो सकता है )
  • नींद कम आना अथवा न आना, काम करते वक्त या गाड़ी चलाते वक्त झपकी आना।    
  • आराम अथवा थकान की स्थिति में सीने में सामने की ओर दर्द महसूस हो।
  • सीने का दर्द जो कंधे, बांहों, गले, पीठ या शरीर के किसी भी हिस्से में फैलता हुआ महसूस हो।
  • डरावने सपने आना, बेकार या आत्त्महत्या जैसे विचार आना।
  • यौन क्रिया में किसी भी तरह की परेशानी महसूस हो, क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर रोधी दवाइयां कामुकता में कमी, शिथिलता अथवा नपुसंकता जैसी समस्याएं पैदा कर सकती हैं। यह समस्या अस्थायी होती है। आपका डॉक्टर आपकी दवा बदलकर इसका इलाज कर देगा।         
  • अचानक कमजोरी अथवा बेचैनी महसूस हो अथवा पसीना आ जाए।
  • आराम की स्थिति में अथवा थकान होने पर सांस लेने पर काफी मशक्कत करनी पड़े अथवा बहुत ज्यादा दिक्कत हो, और ऐसा लक्षण पहले कभी सामने न आया हो।
  • अचानक सिर में तेज दर्द होने लगे।
  • ऐंठ अथवा मरोड़ महसूस हो।
  • हाथ या पैर काम न करें, चाहे कुछ घंटों बाद ये ठीक हो जाएं।

(इस आलेख को डॉ. जी. डी. थापड़ द्वारा लिखी गयी किताब ब्लड प्रेशर और स्वस्थ जीवन से लिया गया है)

 

इसे भी पढ़ें-

सेक्स के दौरान दिल के दौरे का खतरा, ये सावधानियां जरूरी

बीपी के मरीजों के लिए काम की जानकारियां

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।